Wednesday, September 22, 2010

अर्थ: (मेरा सरदार पति काला है और मैं तो सोने की तार  सी चमकदार हूं. मेरी सास के पाँच बेटों में से चार तो शराबी कबाबी हैं पर मेरा पति मेरे से मैच  करता तो गुलाब के फूल सा खिला हुआ है. सास के दूसरे बेटे तो खाली टीन से खड़खड़ाते  रहतें  हैं पर मेरा पति तो ऑफिस जाता है). 


काला शाह काला,
मेरा काला ई सरदार
गोरेआं नु दफा करो,
मैं आप तिल्ले दी तार
काला शाह काला...

सस्सडिये तेरे पंज पुत्तर,
दो ऐबी, दो शराबी
जेहड़ा मेरे हाण दा
ओ खिड़आ फुल्ल गुलाबी
काला शाह काला...

सस्सडिये तेरे पंज पुत्तर,
दो टीन, दो कनस्तर
जेहड़ा मेरे हाण दा
ओ चला गया ए दफ्तर
काला शाह काला...

No comments:

Post a Comment